दुर्ग: इंस्टाग्राम पर मारपीट की प्लानिंग, रील्स बनाने का पाप पड़ा भारी, तीन युवक जेल में
दुर्ग: इंस्टाग्राम पर मारपीट की प्लानिंग, रील्स बनाने का पाप पड़ा भारी, तीन युवक जेल में

दुर्ग में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहाँ इंस्टाग्राम पर मारपीट की प्लानिंग करने वाले तीन युवक दो घंटे के भीतर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दरअसल, संदीप शर्मा नामक युवक अपनी पत्नी के अफेयर से नाराज था और वह उसके प्रेमी से बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने की योजना बना रहा था.

छठ पूजा के दिन, संदीप और उसके दोस्त इंस्टाग्राम पर वीडियो चैटिंग कर रहे थे. इस दौरान, उन्होंने एक युवक से मारपीट और हुडदंग मचाने की योजना बनाई. इस वीडियो को किसी ने एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के पास भेज दिया, जिन्होंने तुरंत छावनी सीएसपी हरीश पाटिल को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि वीडियो में बातचीत के अनुसार, सभी युवक पावर हाउस चौक पर मिलने वाले थे. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें  20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के जिन शहरों में मतदान वहां सामान्य अवकाश घोषित

मनीष मानिकपुरी (रायपुर), संदीप शर्मा (अमलेश्वर) और बॉबी सिंह (खुर्सीपार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि, जेल जाने से पहले, आरोपियों ने यह कहते हुए कान पकड़े कि ‘रील्स बनाना पाप है’.

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी फरार है. पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

यह मामला हमें सोचने पर मजबूर करता है कि आजकल सोशल मीडिया पर क्या-क्या हो रहा है? युवा वर्ग ऑनलाइन प्लानिंग कर रहे हैं और अपराध करने में भी हिचकिचा नहीं रहे हैं.

यह मामला सामाजिक और परिवारिक मूल्यों की जरूरत को उजागर करता है. युवाओं को सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल के बारे में सिखाना और नैतिक मूल्यों को महत्व देना बहुत जरूरी है.