2DBFFBC749A3A95ECEE4702DB6055168, राज्योत्सव 2019 में कृषि विभाग के प्रदर्शनी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया
2DBFFBC749A3A95ECEE4702DB6055168, राज्योत्सव 2019 में कृषि विभाग के प्रदर्शनी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में सरकार के विभिन्न विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित उपक्रम द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया था. इसका निरक्षण और अवलोकन करने के पश्चात प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत और अलंकरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के तीसरे दिन आज अलंकरण समारोह के दौरान दोनों श्रेणियों में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों को पुरस्कृत किया.

राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में कृषि विभाग का स्टॉल पहले स्थान पर रहा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के स्टॉलों को संयुक्त रूप से दूसरा तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के स्टॉल को तीसरा स्थान मिला. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टॉल को प्रथम, बालको कोरबा के स्टॉल को द्वितीय एवं एन.टी.पी.सी. कोरबा के स्टॉल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया   

इसे भी पढ़ें  Raipur : Chief Minister rewards Police personnel: Police team involved in safe rescue of businessman to receive an increment in salary

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *