WhatsApp Group

Cg High Court
Cg High Court

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर और बस्तर में मलेरिया और रतनपुर क्षेत्र में उल्टी-दस्त से मौतों तथा संक्रमण फैलने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इस मामले को जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया है और सुनवाई शुरू कर दी है।

चीफ जस्टिस ने कहा है कि इस मामले के लिए अलग बेंच निर्धारित की जाएगी, जिसमें सुनवाई होगी।

बता दें कि जून महीना मलेरिया माह घोषित होने के बावजूद, शासन की ओर से बचाव के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया। बस्तर के बीजापुर आश्रम में रह रहे दो मासूम बच्चों की मौत, बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में तेजी से मलेरिया फैलने और रतनपुर क्षेत्र में उल्टी-दस्त के प्रकोप को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया।

इस मामले में पहले की सुनवाई में कोर्ट ने मुख्य सचिवसचिव शिक्षासचिव स्वास्थ्यबिलासपुर कलेक्टरबीजापुर कलेक्टरमुख्य स्वास्थ्य अधिकारीस्वास्थ्य संचालकब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित 11 लोगों को पक्षकार बनाने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से पाँच लाख मरीजों का उपचार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *