कवर्धा में गौ माता के प्रति लोगों के प्यार और सम्मान की एक अद्भुत मिसाल देखने को मिली. एक गौ पालक, राजू पाण्डेय के घर लंबे समय से अस्वस्थ एक गाय का निधन हो गया. गाय की मौत से परिवार और मोहल्लेवासी बेहद दुखी थे. उन्हें गौ माता से बेहद लगाव था और वे उनकी देखभाल बहुत अच्छे से करते थे.
गाय की अंतिम यात्रा में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. परिवारवालों और मोहल्लेवासियों ने मिलकर गौ माता की अंतिम यात्रा निकाली. बाजे-गाजे के साथ मृत गाय को विदाई दी गई. विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गई. गौ माता के प्रति प्रेम और सम्मान को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे परिवार का कोई सदस्य चला गया हो.
यह घटना एक छोटे से कस्बे में हुई लेकिन यह दर्शाता है कि आज भी लोगों में गौ माता के प्रति कितना सम्मान और प्यार है. ऐसा भाव देखकर मन में खुशी और गर्व दोनों ही भाव पैदा होते हैं.
गाय की अंतिम यात्रा का वीडियो हुआ वायरल
गौ माता के अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं और गौ माता के प्रति सम्मान जता रहे हैं. गौ माता की अंतिम यात्रा का यह वीडियो सभी को प्रेरणा दे रहा है कि हम अपने पशुओं के प्रति कैसा व्यवहार करें.
इस घटना से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम भी अपने आसपास के जीवों के प्रति प्रेम और सम्मान रखें. चाहे वो गाय हो, कुत्ता हो या कोई दूसरा पशु. हम सब एक ही धरती पर रहते हैं और एक दूसरे के प्रति सम्मान रखना हमारा कर्तव्य है.