WhatsApp Group

कोरबा: सरपंचों से सरकारी राशि की वसूली, जाति प्रमाण पत्र शिविर लगेंगे
कोरबा: सरपंचों से सरकारी राशि की वसूली, जाति प्रमाण पत्र शिविर लगेंगे

कोरबा: जिले में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नहीं कराकर सरकारी राशि गबन करने वाले सरपंचों से वसूली की जाएगी। कलेक्टर अजीत वसंत ने यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दस्तावेज की कमी से जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए छात्रों के लिए सितंबर में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

कलेक्टर ने सभी जनपदों में सरपंच-सचिवों की बैठक लेकर पूरी जानकारी लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने से वंचित छात्रों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने के लिए पंचायत स्तर पर तैयारी पूरी कर ली जाए।

टीएल बैठक में हुई समीक्षा

कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में टीएल बैठक हुई। बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा के बाद पात्र लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने, पीएम जनमन के कार्य, नक्शा बंटाकन समेत लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने को कहा गया।

इसे भी पढ़ें  बालोद में आयरन ओर से भरा ट्रक पलटा, आग लगने से लाखों का नुकसान!

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *