धमतरी में 'लखपति दीदी' बनीं प्रेरणा, विधायक अजय चंद्राकर ने किया सम्मानित, पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
धमतरी में 'लखपति दीदी' बनीं प्रेरणा, विधायक अजय चंद्राकर ने किया सम्मानित, पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

धमतरी, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित की गईं ‘लखपति दीदी’ छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का विषय हैं। इन्हीं में से धमतरी जिले की 1556 ‘लखपति दीदी’ भी शामिल थीं।

कुरूद विकासखंड के कोर्रा संकुल में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक अजय चंद्राकर ने 125 ‘लखपति दीदी’ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाए पौधे

इस अवसर पर विधायक चंद्राकर और ‘लखपति दीदी’ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जामुन, नीम, सीताफल, अर्जुन, आम, इमली और आंवला के पौधे भी लगाए।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में 9 डॉक्टरों का इस्तीफा, प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक का विरोध

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *