WhatsApp Group

download (4), पर्वतारोही याशी जैन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रोत्साहन, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलबुस पर फहरा चुकी है तिरंगा
download (4), पर्वतारोही याशी जैन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रोत्साहन, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलबुस पर फहरा चुकी है तिरंगा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर आयोजित जनचौपाल-भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पर्वतारोही याशी जैन को स्वेच्छानुदान द्वारा एक लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने याशी जैन को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप इसी तरह छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते रहिये शासन आपको हर सम्भव मदद करेगी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी सुश्री याशी जैन एक प्रशिक्षित पर्वतारोही हैं। वे छत्तीसगढ़ की एक मात्र पर्वतारोही है, जिन्होंने यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्ब्रस को फतह किया है। सुश्री जैन इसके साथ ही माउण्ट जोगिन-3 (20,120 फीट), एवरेस्ट बेस कैम्प (17,600 फीट) और काला पत्थर (18,510 फीट) भी फतह कर चुकी है।

इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा और श्री विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महन्त की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *