कोरबा में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। विष्णु देव सरकार के सुशासन से कोरबा नगर निगम के हर वार्ड में विकास कार्य शुरू होंगे। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा के वार्ड क्रमांक 31 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि दादरखुर्द वार्ड के कई मोहल्लों में पिछले 10 वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान वार्ड वासियों ने सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसे कार्यों की मांग की थी। चुनाव के बाद श्री विष्णु देव साय की सरकार ने जिला खनिज मद से 146.69 लाख रुपये की लागत से दादर मेन रोड से प्रधानमंत्री आवास परिसर तक सीसी रोड, नाली और स्ट्रीट लाइट के कार्य कराने का निर्णय लिया है।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिला खनिज मद की राशि का अधिकार राज्य सरकारों को दिया है। अब जनता के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड के पार्षद और अन्य लोग उपस्थित थे।
मंत्री श्री देवांगन ने दादरखुर्द में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी का भी जायजा लिया। कुल 2784 मकान बनाए जा रहे हैं, पहले चरण में हितग्रहियों को आवंटित किए जा चुके हैं। अगले महीने एक हजार मकानों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। मंत्री ने निगम के अधिकारियों को कॉलोनी के शेष सुविधाओं और मकानों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।