रायपुर में 40 किलो गांजा जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार!
रायपुर में 40 किलो गांजा जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार!

रायपुर की पुरानी बस्ती में गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रायपुर पुलिस ने एक कार्रवाई में 40 किलो गांजा जब्त किया और चार तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की नारककोटिक सेल की टीम ने की।

मिली जानकारी के मुताबिक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुरानी बस्ती थाना के राधास्वामी नगर के पास गांजा की सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी वेस्ट दौलत राम पोर्ते, एडिशनल एसपी क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन और डीएसपी क्राईम संजय सिंह ने टीम को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती की टीम ने सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्तियों और वाहन को चिन्हित किया और घेराबंदी कर पकड़ लिया। वाहन में चार लोग सवार थे। पूछताछ में इन व्यक्तियों ने अपना नाम संतोष साहू, तुलेश्वर साहू, ईतवारी नागर्ची और नीरज ताम्रकार बताया।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ का गौरव: राहुल गुप्ता 15 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराएंगे तिरंगा

टीम ने चारपहिया वाहन की तलाशी ली तो वाहन में एक चैम्बर मिला, जिसमें गांजा रखा हुआ था। पूछताछ करने पर संतोष साहू ने बताया कि वह नीरज ताम्रकार द्वारा गांजा मंगवाने पर उड़ीसा बलांगीर से गांजा लाकर नीरज ताम्रकार को सप्लाई करता था।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 किलो गांजा और 12,50,000/- रुपए कीमत का चारपहिया वाहन जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नीरज ताम्रकार पिता मुरली ताम्रकार, उम्र 31 साल, निवासी नारायण गंज नावघर, थाना टिकरिया, जिला मण्डला, मध्यप्रदेश।
  • संतोष साहू पिता गोपाल साहू, उम्र 33 साल, निवासी ग्राम परतेवा, थाना राजिम, जिला गरियाबन्द छ०ग०, हाल मठपारा कचना, थाना खम्हारडीह, रायपुर।
  • ईतवारी नागरची पिता गौर सिंग नगरची, उम्र 20 साल, निवासी सत्यम नगर सोसायटि, कचना, थाना खम्हारडीह, रायपुर।
  • तुलेश्वर साहू पिता घासी राम साहू, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम परतेवा, थाना राजिम, जिला गरियाबन्द।
इसे भी पढ़ें  Raipur: With improvement in the condition of corona infection, development work will now be done rapidly: Mr. Bhupesh Baghe

रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी जीत है। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर नकेल कस रही है और शहर को नशीले पदार्थों से मुक्त रखने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है।