रायपुर की जनता के साथ मिलकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज तेलीबांधा तालाब में एक खास दौड़ लगाई। ये दौड़ सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए थी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित ये ‘रन फॉर यूनिटी’ हमें सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”
मुख्यमंत्री साय ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी इस दौड़ में शामिल हुए।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में आयोजित हुई ‘रन फॉर यूनिटी’
इस दौड़ के दौरान मुख्यमंत्री साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए कहा, “ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई आंदोलनों का नेतृत्व किया था। स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल के प्रयासों से ही रियासतों को एक करके उन्हें स्वतंत्र भारत में शामिल किया गया। सरदार पटेल ने भारत की अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।”
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “‘रन फॉर यूनिटी’ सभी लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।”
‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य: फिटनेस और राष्ट्रीय एकता
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य सिर्फ देश की एकता को मजबूत करना ही नहीं, बल्कि फिटनेस के मंत्र को भी देशभर में फैलाना है। उन्होंने कहा, “सभी स्वस्थ रहेंगे तो देश अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ पाएगा।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी।
‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए अन्य नेता
मंत्री राम विचार नेताम ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा, “यह पावन दिन हमें अपने देश की एकता अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते।”
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, “‘रन फॉर यूनिटी’ देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा का संदेश देता है। सरदार पटेल ने देश की अखंडता के लिए 500 से अधिक रियासतों को एक बनाया। उन्होंने कहा, “हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य रखा है, इसे पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर आगे बढ़े।
गौरतलब है कि इस वर्ष दीपावली के उत्सव को देखते हुए 29 अक्टूबर को ही राष्ट्रीय एकता दिवस और ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।