download (1), राजनांदगांव जिला प्रशासन ट्यूटरों के माध्यम से बदलेगा बच्चों का भविष्य
download (1), राजनांदगांव जिला प्रशासन ट्यूटरों के माध्यम से बदलेगा बच्चों का भविष्य

शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लेन लिए राजनांदगाँव जिले के द्वारा हमेशा प्रयास किया जाता रहा है। इसलिए इस बार भी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु टयूटरों का व्यवस्था किया जा रहा है। कलेक्टर तथा जिला खनिज संस्था न्यास के सदस्य सचिव जयप्रकाश मौर्य ने जिले के मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी और छुईखदान विकासखंड के स्कूलों में ट्यूटर व्यवस्था के लिए  जिला खनिज न्यास से एक करोड़ 37 लाख 55 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इन विकासखंडों के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के तहत 150 ट्यूटर रखने की प्रक्रिया चल रही है। वन मंत्री तथा जिले प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में गत 17 अक्टूबर को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के इस संबंध में रखे गए प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यह बताया कि इन विकासखंडों की प्राथमिक शालाओं में 79 ट्यूटर की व्यवस्था की जा रही है। प्राथमिक शालाओं के ट्यूटरों को हर माह 10 हजार रूपए की मानदेय राशि दी जाएगी। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शालाओं में 49 ट्यूटर रखे जाएंगे। पूर्व माध्यमिक शालाओं के ट्यूटरों को हर माह 15 हजार रूपए मानदेय के रूप में भुगतान किया जाएगा। हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 22 ट्यूटरों की व्यवस्था की जा रही है। हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के ट्यूटरों को 20 हजार रूपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। ट्यूटरों की व्यवस्था 7 माह के लिए होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *