विविध संसार सरस मेला भिलाई पांचवे साल का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुभारम्भ किया
विविध संसार सरस मेला भिलाई पांचवे साल का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुभारम्भ किया
विविध संसार सरस मेला भिलाई पांचवे साल का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने  शुभारम्भ किया

सरस मेला 2019 के उद्घाटन प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया. इस अवसर पर उनके साथ दुर्ग विधायक अरूण वोरा भी थे. गृहमंत्री ने मेले के अवलोकन के साथ विविध क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे विभूतियों का सम्मान भी किया. शुभारम्भ अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरस मेले का बहुत सुंदर आयोजन यहां किया गया है. इस मेले में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण कलाकृतियां आपको देखने को मिलेगी. इस आयोजन में जांजगीर चांपा में बने कोसा के साड़ी व अन्य सामान और पांडिचेरी में बने सामान भी आपके लिए उपलब्ध हैं. इतनी विविधता अत्यंत दुर्लभ है. सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां गुणवत्ता के संबंध में निश्चिंत हो सकते हैं. ऐसे उत्पादों को लेकर हम आत्मनिर्भर समाज की दिशा में बड़ा सहयोग दे सकते हैं. राज्य सरकार लगातार इन उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है.

अपने संबोधन में दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने कहा कि सरस मेले में विविध प्रकार की सुंदर सामग्री स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने विपणन के लिए रखे हैं. मैंने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया. हमारे प्रदेश के कई जिलों के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आर्थिक स्वावलंबन के लिए बड़ा काम आरम्भ किया गया है. प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह बहुत अच्छा कदम है.

संभागायुक्त दिलीप वासनीकर ने कहा कि सरस मेला कुटीर उद्योगों को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम है. मैंने भी यहां से कुछ सुंदर सामग्री खरीदी है.यह बहुत अच्छी है. इस अवसर पर अपने संबोधन में कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा कि 160 से अधिक स्टॉल यहां लगाए गए हैं. ये स्वसहायता समूहों को प्लेटफार्म देने का अच्छा माध्यम है. लगभग 2 करोड़ रूपए की बिक्री की संभावना है. 15 राज्यों से यहां स्वसहायता समूहों के लोग आए हैं. उन्होंने कहा कि ये पूरी मेहनत कर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाते हैं. आपकी जरूरत हो तो इन्हें खरीदें ताकि इन्हें अपने कार्यों को विस्तार देने का मौका मिल सके. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे।

विविध संसार सरस मेला भिलाई पांचवे साल का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने  शुभारम्भ किया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *