किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन

जांजगीर। आज पामगढ़ में तहसील स्तरीय किसानों को खाद की किल्लत, अघोषित बिजली कटौती और विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप जांजगीर चांपा के लोकप्रिय सांसद गुहाराम अजगल्ले उपस्थित हुए।अपने संबोधन में सांसद अजगल्ले ने कहा कांग्रेस की भूपेश सरकार किसान विरोधी सरकार है किसानों को छलकर ठगते हुए सपने दिखाकर सत्ता में आयी अब किसानों को बर्बाद करने पे आमद है। किसान आज यूरिया के अभाव में दर – दर भटक रही है, समय पर खाद ना मिलने के कारण खेती पिछड़ गई है, खण्ड वर्षा होने के कारण किसान पहले ही परेशान था अब सरकार के कृत्रिम यूरिया के अभाव से उसकी खेती बर्बाद हो रहा है विगत कुछ माह पूर्व लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा था जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिम्मेवार सांसद ने प्रश्न किया था कि छत्तीसगढ़ को कितनी बारदाना उपलब्ध कराया गया है जिसपर केंद्रीय खाद्य मंत्री जी ने जो आंकड़ा बताया उसपर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सांसद ने कहा कि मेरे अपेक्षा से अधिक बारदाना छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त हुआ है, ऐसे ही भाजपा कुरूद के विधायक श्री अजय चंद्राकर जी ने विधानसभा में एक सवाल किया कि बारदाना की पूर्ति केंद्र का दायित्व है कि राज्य का जिसपर कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे जी ने जवाब दिया कि बारदाना पूर्ति करना राज्य सरकार की जवाबदारी होती है।

इसे भी पढ़ें  Sograh Aghor Asram

सांसद ने राज्य सरकार की नाकामी गिनाते हुए कहा कि सरकार में आने से पहले तो बड़ी बड़ी घोषणा किए थे जिसमे किसानों को 2500? समर्थन मूल्य दिया जाएगा अब किस्त किस्त में दे समर्थन मूल्य को दे रहा है और दो साल का बकाया बोनस नहीं दिए । सत्ता में आने के बाद ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ सरकार किसान भाइयों के हक का खाद निजी कारोबारियों को बेच कर कालाबाजारी कर रही है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडे ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की किसान भाईयो को छलना बंद करो नहीं तो किसान भाई और छत्तीसगढ़ की जनता जिस तरह सत्ता में बिठाए है आपको आगामी चुनाव में सबक सिखा देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जांजगीर चांपा के लोकप्रिय सांसद गुहाराम अजगल्ले , भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री धनंजय सिंह ठाकुर , पामगढ़ के पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, मंच संचालक व जिला मंत्री धीरेन्द्र योगी , जिला उपाध्यक्ष संतोषी सिंह, कार्यक्रम प्रभारी रजक सिंह, कार्यक्रम संयोजक व सांसद प्रतिनिधि मंजूलता टंडन, अजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियदर्शिनी दिव्य, गुलाब सिंह चंदेल वरिष्ठ नेता, तीनों मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी जी, उद्यालिक राम साहू, संजीव बंजारे और सभी मोर्चा के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़ें  The Sri Venkateshwara Swamy Temple

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *