पूजा महिला स्वयं सहायता समूह
पूजा महिला स्वयं सहायता समूह

कोरिया 26 मई 2021

विकासखंड बैकुन्ठपुर के ग्राम पंचायत सरभोका की पूजा महिला स्वयं सहायता समूह की भगवंती मितानिन का कार्य करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़ी है। भगवंती एक कृषक परिवार से है। उनके परिवार के आमदनी का मुख्य साधन कृषि है। वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत सरभोका में जब बिहान योजना अंतर्गत समूह गठन का कार्य प्रारंभ किया गया, तब भगवंती को इस योजना एवं इससे मिलने वाले वित्तीय लाभ के बारे में पता चला। भगवंती ने स्वयं रूची लेते हुए एक समूह का गठन किया एवं समय समय पर बिहान योजना से स्वयं सहायता समूह को मिलने वाले वित्तीय सहायता का लाभ उठाते हुए अपने शूकर पालन के कार्य को आगे बढाया। वर्ष 2019 में उनके समूह को बिहान योजना से अनुदान के रूप में 15 हजार रूपये राशि प्राप्त हुआ। इस राशि में से भगवंती ने 5000 रू लोन के रूप में वित्तीय सहायता लेकर 2 नये शूकर लेकर कार्य को आगे बढाया ।

भगवंती ने समूह से लिए हुए लोन राशि वापस कर फिर समूह से 5000 लोन के रूप में पैसे लिए और अपने कार्य को आगे बढाया वर्ष 2019-2020 में विकासखंड परियोजना प्रबंधन इकाई की टीम की मदद से भगवंती के समूह को 1 लाख रू लोन के रूप में बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त हुआ। भगवंती ने अपने समूह के सदस्यों से सहमती लेकर इस लोन की राशि से 30 हजार रू लोन के रूप में लिया और अपने लक्ष्य की ओर अंततः आगे बढी। वर्तमान में भगवंती के पास 45 शूकर है। भगवंती के इस पहल से ना सिर्फ भगवंती बल्की उनके पति, परिवार को भी एक स्वरोजगार की राह मिली और अब भगवंती और उनके पति मिल कर इस कार्य को पुरी लगन से कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं इस गतिविधी से भगवंती को प्रतिवर्ष 90 हजार से 1 लाख रू की आमदनी हो रही है। एवं समूह के सभी नियमों का पालन करते हुए अपने समूह के सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने हेतु प्रेरणा दे रही है एवं वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबुत बना रही है।.

इसे भी पढ़ें  रायपुर : सड़कों एवं पुलियों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए : मुख्य सचिव श्री जैन

विकासखंड बैकुन्ठपुर के ग्राम पंचायत सरभोका में पूजा महिला स्वयं सहायता समूह का गठन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत वर्ष 2018 को किया गया । समूह के सभी सदस्य परम्परागत रूप से खेती का कार्य करते है। इस समूह की अध्यक्ष सत्यवती एवं सचिव मोहरवती है। इसी समूह की एक सदस्य भगवंती जो समूह गठन के साथ ही बिहान योजना का लाभ उठाने के उद्देश्य से समूह में जुडी और अपने इस उद्देश्य को पूरा करते हुए उसने अपने एवं परिवार को वित्तीय सहायता देते हुए अपने एवं परिवार दोनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया।

समाचार क्रमांक 70/2021/संगीता

Source: http://dprcg.gov.in/

न्यूज़ अपडेट

न्यूज़ अपडेट

IPL Schedule 2022 Announced

The schedule for the Indian Premier League 2022 (IPL 2022) season has been announced, with Chennai Super Kings set to face Kolkata Knight Riders in the opener at the Wankhede Stadium in Mumbai on March 26. The BCCI announced the full scheduled in a press release on Sunday. “The Board of Control for Cricket in India…

रेडी टू ईट निर्माण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेडी टू ईट पोषण आहार निर्माण और वितरण व्यवस्था के संबंध में वर्तमान में जारी व्यवस्था मार्च 2022 तक लागू रहेगी। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई नई पॉलिसी का क्रियान्वयन एक फरवरी 2022 से होना था, इसेे अब एक अप्रैल 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।…

कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी अब 15 फरवरी तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी और रागी फसलों की खरीदी के लिए समयावधि अब 15 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है। इसके पहले इन फसलों की खरीदी के लिए 31 जनवरी तक की तिथि निर्धारित थी। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा होने के कारण मिंजाई में हुई…

मानवीय हस्तक्षेप मुक्त होगी नल कनेक्शन प्रक्रिया

रायपुर। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर काम करते हुए छत्तीसगढ़ शासन नागरिकों की सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रही है। आनलाइन सेवाओं की वजह से नागरिकों के काम घर बैठे हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब नल कनेक्शन के लिए भी नागरिकों को नगरीय निकाय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। आम नागरिकों…

इसे भी पढ़ें  जशपुर जिले को वैक्सीनेशन हेतु 8000 डोज हुए प्राप्त 305 टीका केन्द्र में लगाए जाएंगे टीके

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना 21 फरवरी तक सभी शहरों में

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस गणतंत्र दिवस पर राज्य के सभी शहरों की स्लम बस्तियों में रहने वालों को एक बड़ी सौगात दी है। अब यहां के रहवासियों को इलाज के लिए अस्पताल जाने या खून की जांच और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब उनके इलाके में मोबाइल…

अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए। किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर और एसपी…

पीएमडी सीजी म्युजिक ने रि-लांच किया अपना चैनल….

पीएमडी सीजी म्युजिक ने दिलीप षडंगी के स्वर में दौना के पान के साथ अपना चैनल रि-लांच किया। आपको बता दें कि पीएमडी सीजी म्युजिक समय समय पर छत्तीसगढ़ी गाने लेकर आते रहा है। पीएमडी सीजी म्युजिक ने एक बार फिर दिलीप षडंगी की आवाज में दौना के पान के साथ अपना चैनल रि-लांच किया…

प्रभारी मंत्री ने किया कला केंद्र भवन का लोकार्पण

सूरजपुर। जिला प्रवास में प्रभारी मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया ने आज नगर के वार्ड क्रमांक 16 में बने कला केंद्र भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। तत्पश्चात् माँ सरस्वती की छायात्रित पर पुष्पअर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया।डा. शिव कुमार डहरिया ने कला केन्द्र के विभिन्न कक्षो का निरक्षण किया, जिसमें गायन कक्ष, नृत्य…

इसे भी पढ़ें  रायपुर : योजनाबद्ध रणनीति से कुपोषण के खिलाफ जंग में कामयाब हो रहा है छत्तीसगढ़: श्री अमरजीत भगत

​​​​​​​मंत्री श्री भगत ने ‘बुटेका एनीकट’ और ‘मारागांव तटबंध’ का किया निरीक्षण

रायपुर। खाद्य मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने ग्राम बेंदकुरा के समीप सोंढूर नदी पर बने बुटेका एनीकट का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंत्री श्री भगत 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात एनीकट का अवलोकन करने पहुंचे थे। आसपास के ग्रामीणों ने इसके…

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दिव्यांग को बैटरी चलित ई-ट्राईसायकल प्रदान की

रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बचेली स्थित रेस्ट हाउस परिसर में दिव्यांग श्री राम प्रसाद साहू को बैटरी चलित ई-ट्राईसायकल प्रदान किया। श्री राम प्रसाद साहू बचेली के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी है, इससे पहले उन्हें सामान्य ट्राईसायकल उपलब्ध करायी गयी थी। बैटरी चलित…

कथित फर्जी डायरी कांड का 48 घंटे के भीतर पटाक्षेप

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के कथित फर्जी डायरी कांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा करने पर रायपुर पुलिस का सम्मान किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर पुलिस के एसपी सहित पूरी टीम की सराहना की है। मंत्री डॉ. टेकाम ने आज सिविल लाईन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर…

इसे भी पढ़ें  कोरिया : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना

राज्यपाल को नीट काउंसिलिंग संबंधी अनियमितता के संबंध में ज्ञापन दिया गया

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से डॉ. कुलदीप सोलंकी ने भेंट कर राज्य में नीट परीक्षा की काउंसिलिंग की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक इसका रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया गया है। यहां राज्य की मेरिट लिस्ट जारी किए बिना ही च्वाइस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *