sasural, छत्तीसगढ़ी फिल्म \\\\\\\'ससुराल\\\\\\\' 2 जनवरी से यू-ट्यूब चैनल पर
sasural, छत्तीसगढ़ी फिल्म \\\'ससुराल\\\' 2 जनवरी से यू-ट्यूब चैनल पर

माँ कामना फिल्म प्रोडक्शन शिवरीनारायण के बैनर तले बनी करण खान की सुपरहिट फिल्म ससुराल अब एसआरके यू-ट्यूब चैनल पर 2 जनवरी से आपके समक्ष होगी। इसे आप घर बैठे देख सकेंगे।
इसके प्रोड्यूसर सागर केशरवानी और मदन कहरा हैं। फिल्म में करण खान और सोनाली सहारे की जोड़ी है। फिल्म में टीकम सिंह ठाकुर, प्रगति राव, मनीषा वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, ललित उपाध्याय, अजय पटेल, सलिम अंसारी, उपासना वैष्णव भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक प्रभास और सह निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया हैं। सिनेमैटोग्राफी लक्ष्मण यादव ने किया है। फिल्म के पटकथा और गीत दिलीप कौशिक और गायक सुनील सोनी हैं। कोरियोग्राफी चंदन दीप और विलाश राउत का है। संपादन दरस विश्वकर्मा का है।

इसे भी पढ़ें  GOOD NEWS : 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी ये एक्ट्रेस…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *