मगरलोड। जेम पोर्टल के जरिए स्कूल के लिए की गई बेंच-टेबल की खरीदी में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार का खेल खेला गया । सौ सेट की बजाए आपूर्तिकर्ता ने केवल 50 सेट गुणवत्ताहीन बेंच-टेबल की आपूर्ति की गई, लेकिन जिम्मेदारों ने बिना जांच-परखे भुगतान कर दिया गया । सूचना के अधिकार से हुए इस खुलासे के बाद शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने कलेक्टर से शिकायत की, लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हुई है ।जानकारी के अनुसार, धमतरी जिला के मगरलोड भैंसमुड़ी नगर पंचायत में वर्ष 2019-20 में 100 सेट बेंच टेबल का ऑर्डर महादेव ट्रेडर्स, रायपुर से खरीदी के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से पार्षद निधि से खरीदने आर्डर दिया गया था । इस पर जनवरी 16 जनवरी 2020 को मगरलोड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 100 सेट प्रदान करने की जगह गुणवत्ताहीन 50 सेट की आपूर्ति की गई ।
नगर पंचायत के पूर्व सीएमओ लेखापाल व वर्तमान में उप अभियंता श्याम पटनायक ने बिना सत्यापन व सामग्री की गुणवत्ता जांच की 2 दिसंबर 2019 को चेक क्रमांक139665 के जरिए 6,68,720 रुपए का भुगतान महादेव ट्रेडर्स, रायपुर को कर दिया गया । इस संबंध में सूचना के अधिकार के जरिए सामने आई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की गई, लेकिन अधिकारी इस पर कार्रवाई करने की बजाए दबाने में लगे हुए हैं । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए अप्राप्त बेंच-टेबल की राशि का गबन करने वाले अधिकारियों से वसूली करने की मांग की है । यहां तक स्कूल प्राचार्य सियाराम कुर्रे के 19 नवंबर 2020 को वर्तमान सीएमओ कमल सिंह चौहान को जानकारी दिए जाने के बाद भी आज तक जांच नहीं की गई है ।