दन्तेवाड़ा : बदलता दन्तेवाड़ाः नई तस्वीर :  समान अवसर पाकर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
दन्तेवाड़ा : बदलता दन्तेवाड़ाः नई तस्वीर : समान अवसर पाकर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

शांति पुनेम व पिंकी भवानी ने सफल व्यवसाय कर न सिर्फ अपनी तकदीर को संवारा बल्कि घर का सहारा भी बनीं

सफल लोग कभी अवसरों की कमी का रोना नहीं रोते हैं. उनके अनुसार हमेशा अवसर होते हैं, अगर आप अपने क्षेत्र के माहिर हैं तो आप अपने क्षेत्र के अवसरों को पहचान सकते हैं. फिर अपनी युक्ति लगा कर उसका लाभ लेकर सफल हो सकते हैं इसीलिए कहा जाता है कि कमी अवसरों की नहीं बल्कि पहचानने वालों की होती है।

मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना से महिलाएं सभी क्षेत्रों में भागीदारी दिखा सशक्त बनने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं है। ऐसे ही दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित व पहुंच विहीन क्षेत्र ग्राम बोदली की रहने वाली श्रीमती शांति पुनेम व राजीवनगर कतियारास निवासी श्रीमती पिंकी भवानी ने राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ उठाकर फैंसी स्टोर एवं तार जाली निर्माण कार्य का व्यवसाय शुरु की है।

बदलता दन्तेवाड़ाः समान अवसर पाकर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
बदलता दन्तेवाड़ाः समान अवसर पाकर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

वे बताती हैं कि पहले उनके पास आजीविका के साधन नही थे। रोजगार नहीं होने के कारण वे अपने परिवार में आर्थिक सहयोग प्रदान करने में असमर्थ थी। श्रीमती शांति पुनेम बताती हैं कि इस व्यवसाय से 4 लाख रुपये का वार्षिक कारोबार होता है। 1 लाख 20 हजार की शुध्द आमदनी होती है। अब वह अपने परिवार में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें  दंतेवाड़ा : महामारी के प्रकोप के बावजूद गावों में बढ़ी सड़क निर्माण की रफ्तार

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में केनरा बैंक गीदम को 1 लाख की ऋण राशि का प्रकरण भेजा गया था। उन्हें मार्जिनमनी राशि 25 हजार रूपये प्राप्त हुई। प्राप्ति राशि से फैंसी स्टोर का व्यवसाय शुरू कर अपनी आजीविका चला रही हैं। अपने व्यवसाय में तरक्की होने के साथ कपड़ा व्यवसाय का भी समायोजन किया है। इसी तरह व्यवसाय करते हुए वह अपने परिवार को आर्थिक रूप में सुदृढ़ कर नारी सशक्तिकरण का मिसाल पेश कर रहीं हैं।

सरकार रोजगार से संबंधित योजनाओं पर काम कर लोगों को आजीविका और रोजगार से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। महिलाओं को भी सामाजिक, आर्थिक हर दिशा में समान अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है।

श्रीमती पिंकी भवानी शासन की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर तार जाली निर्माण कार्य का व्यवसाय शुरू किया है। इस व्यवसाय से सालाना 1 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। उन्हें 10 लाख रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ है। वह कहती हैं कि शासन हमें योजना के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर हमें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान कर रहा है।

इसे भी पढ़ें  दंतेवाड़ा के सफेद अमचूर का स्वाद जिले को दिलाएगा नई पहचान: अमचूर के वैल्यु एडिशन से महिलाओं की बढ़ेगी आमदनी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सेंट्रल बैंक दंतेवाड़ा में वित्तीय वर्ष 2019-20 में ऋण राशि 5 लाख का लोन प्रकरण भेजा गया। उन्हें मार्जिन मनी 1 लाख 25 हजार का मिला। प्राप्त राशि से तार जाली का व्यवसाय शुरू कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही हैं। साथ ही 10 लोगों को रोजगार देकर परिवारों के जीवन को आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। अब मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना से लाभ लेते हुए अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।