दुर्ग 04 मई 2021

जिले में नवीन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी लैब की स्थापना हेतु 01 मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एमडी अथवा सीनियर साइंटिस्ट, 01 साइंटिस्ट के पदों के लिए संविदा भर्ती किया जाना है। इस हेतु इच्छुक आवेदक अपने संपूर्ण दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 10 मई को प्रातः 10ः30 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले कीवेबसाइट ूूू.कनतह.हवअ.पद  का अवलोकन किया जा सकता है।
क्रमांक 513

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  Satmahala Shiv Temple