koriya, ’नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा में मतदान के नतीजों की घोषणा हुई’
koriya, ’नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा में मतदान के नतीजों की घोषणा हुई’

कोरिया ।नगरीय निकायों में निर्वाचन के तहत जिले की दो नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा में पार्षद पद के लिए 20 दिसम्बर को मतदान हुआ, जिसकी मतगणना 23 दिसम्बर सुबह 09 बजे से हुई। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में 20 वार्डों के लिए एवं शिवपुर चरचा में 15 वार्डो के लिए निर्वाचन हुआ था। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में कांग्रेस ने 11 वार्डो में जीत हासिल की। वही भाजपा ने 07 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 02 वार्डो में जीत हासिल की। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा में कांग्रेस ने 08 वार्डो में, भाजपा ने 05 वार्डो में और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 02 वार्ड में जीत प्राप्त की है। संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निग ऑफिसर ने निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर चुनाव परिणाम –

नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 01 में कुल 571 डाले गए मतों में 562 विधिमान्य एवं 9 अविधिमान्य मत है, मतगणना के उपरांत विजयी प्रत्याशी भानु कुमार पाल को 265 मत तथा अन्य प्रत्याशी सोनू डबरे को 236 मत मिले। वार्ड क्रमांक 02 में कुल 421 डाले गए मतों में 412 विधिमान्य एवं 9 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी सुनील गुप्ता को 227 मत एवं अन्य प्रत्याशी कुसुम जायसवाल को 143 मत मिले। वार्ड क्रमांक 03 में कुल 401 डाले गए मतों में 398 विधिमान्य एवं 3 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह को 231 मत एवं अन्य प्रत्याशी एरियट मिंज को 146 मत मिले। वार्ड क्रमांक 04 के कुल 370 डाले गए मतों में 366 विधिमान्य एवं 4 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी अनिल कुमार खटिक को 173 मत तथा अन्य प्रत्याशी शशि कुमार मांझी को 172 मत मिले। वार्ड क्रमांक 05 के कुल 464 डाले गए मतों में 457 विधिमान्य एवं 7 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी धीरज कुमार शिवहरे को 233 मत तथा अन्य प्रत्याशी गुलाब गुप्ता को 224 मत मिले। वार्ड क्रमांक 06 के कुल 425 डाले गए मतों में 420 विधिमान्य एवं 05 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी आशीष कुमार यादव को 248 मत तथा अन्य प्रत्याशी शैलेश शिवहरे को 172 मत मिले। वार्ड क्रमांक 07 के कुल 686 डाले गए मतों में 674 विधिमान्य एवं 12 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी अभिनेन्द्र सिंह को 327 मत एवं अन्य प्रत्याशी संतोष कुमार राजवाड़े को 230 मत मिले। वार्ड क्रमांक 08 के कुल 559 डाले गए मतों में 547 विधिमान्य एवं 12 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी बाबी को 300 मत तथा अन्य प्रत्याशी शिवम कुमार को 215 मत मिले। वार्ड क्रमांक 09 के कुल 644 डाले गए मतों में 623 विधिमान्य एवं 21 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी ममता पनिका को 298 मत तथा अन्य प्रत्याशी प्रगीता सिंह को 291 मत मिले। वार्ड क्रमांक 10 के कुल 464 डाले गए मतों में 458 विधिमान्य एवं 6 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी अहमदुल्ला फिरोज को 282 मत तथा अन्य प्रत्याशी अरशद को 176 मत मिले। वार्ड क्रमांक 11 के कुल 418 डाले गए मतों में 416 विधिमान्य एवं 2 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी मुशर्रत जहां को 339 मत तथा अन्य प्रत्याशी शाहजहाँ को 77 मत मिले। वार्ड क्रमांक 12 के कुल 390 डाले गए मतों में 382 विधिमान्य एवं 8 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी नविता शिवहरे को 286 मत तथा अन्य प्रत्याशी प्रखर जायसवाल को 96 मत मिले। वार्ड क्रमांक 13 के कुल 364 डाले गए मतों में 361 विधिमान्य एवं 03 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी अंकित गुप्ता को 231 मत तथा अन्य प्रत्याशी संतोष गुप्ता को 88 मत मिले। वार्ड क्रमांक 14 के कुल 287 डाले गए मतों में 279 विधिमान्य एवं 8 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी साधना जायसवाल को 197 मत तथा अन्य प्रत्याशी सरिता जायसवाल को 82 मत मिले। वार्ड क्रमांक 15 के कुल 208 डाले गए मतों में 208 विधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह को 82 मत तथा अन्य प्रत्याशी देवी प्रसाद खटिक को 56 मत मिले। वार्ड क्रमांक 16 के कुल 442 डाले गए मतों में 432 विधिमान्य एवं 10 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को 241 मत तथा अन्य प्रत्याशी अर्चना गुप्ता को 152 मत मिले। वार्ड क्रमांक 17 के कुल 421 डाले गए मतों में 415 विधिमान्य एवं 6 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी शिल्पा गुप्ता को 220 मत तथा अन्य प्रत्याशी पूजा तिवारी को 195 मत मिले। वार्ड क्रमांक 18 के कुल 424 डाले गए मतों में 416 विधिमान्य एवं 8 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी ललिता सिंह को 162 मत तथा अन्य प्रत्याशी तोता रानी सिंह को 138 मत मिले। वार्ड क्रमांक 19 के कुल 627 डाले गए मतों में 617 विधिमान्य एवं 10 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी रिमा जायसवाल को 335 मत तथा अन्य प्रत्याशी जुबेदा बेगम को 106 मत मिले। वार्ड क्रमांक 20 के कुल 524 डाले गए मतों में 515 विधिमान्य एवं 9 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी संजय जायसवाल को 192 मत तथा अन्य प्रत्याशी कमलसाय राजवाड़े को 118 मत मिले।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा बदलाव: 3 जिलों में नए अधिकारी तैनात!

नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा चुनाव परिणाम –

नगरीय निकाय शिवपुर चरचा में मतगणना के उपरांत वार्ड क्रमांक 01 के कुल 741 डाले गए मतों में 696 विधिमान्य एवं 45 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी धर्मपाल को 310 मत तथा अन्य प्रत्याशी इंदसियी सोनवानी को 217 मत मिले। वार्ड क्रमांक 02 के कुल 733 डाले गए मतों में 716 विधिमान्य एवं 17 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी प्रदीप कुमार राजवाड़े को 320 मत एवं अन्य प्रत्याशी रवीश कुमार को 295 मत मिले। वार्ड क्रमांक 03 के कुल 760 डाले गए मतों में 753 विधिमान्य एवं 07 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी लालमुनि यादव को 419 मत एवं अन्य प्रत्याशी शहनाज़ बानो को 212 मत मिले। वार्ड क्रमांक 04 के कुल 516 डाले गए मतों में 496 विधिमान्य एवं 20 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी संतोषी एक्का को 254 मत तथा अन्य प्रत्याशी दिलकुंवर कंवर को 242 मत मिले। वार्ड क्रमांक 05 के कुल 386 डाले गए मतों में 373 विधिमान्य एवं 13 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी रामकली पाल को 75 मत तथा अन्य प्रत्याशी सुमित्रा ठाकुर को 71 मत वार्ड क्रमांक 06 के कुल 562 डाले गए मतों में 553 विधिमान्य एवं 9 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी पूनम शर्मा को 227 मत तथा अन्य प्रत्याशी अंकिता कुमारी सिंह को 140 मत मिले। वार्ड क्रमांक 07 के कुल 615 डाले गए मतों में 596 विधिमान्य एवं 19 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी अरुण कुमार जायसवाल को 430 मत एवं अन्य प्रत्याशी अभिजीत सिंह को 82 मत मिले। वार्ड क्रमांक 08 के कुल 410 डाले गए मतों में 403 विधिमान्य एवं 07 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी संजय कुमार को 225 मत तथा अन्य प्रत्याशी हेमसागर यादव को 177 मत मिले। वार्ड क्रमांक 09 के कुल 496 डाले गए मतों में 482 विधिमान्य एवं 14 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी सुनीता चर्मकार को 262 मत तथा अन्य प्रत्याशी निरूपा को 220 मत मिले। वार्ड क्रमांक 10 के कुल 488 डाले गए मतों में 478 विधिमान्य एवं 10 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी लाल मोहम्मद 182 मत तथा अन्य प्रत्याशी राजन कुमार को 173 मत मिले। वार्ड क्रमांक 11 के कुल 430 डाले गए मतों में 425 विधिमान्य एवं 05 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी रेशमा परवीन 315 मत तथा देवकुमारी साहू को 110 मत मिले। वार्ड क्रमांक 12 के कुल 370 डाले गए मतों में 361 विधिमान्य एवं 9 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी कुण्डल साय 201 मत तथा उर्मिला सिंह 160 मत मिले। वार्ड क्रमांक 13 के कुल 531 डाले गए मतों में 520 विधिमान्य एवं 11 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी राजेश सिंह (राजू) को 416 मत तथा सुखदेव साहू को 88 मत मिले। वार्ड क्रमांक 14 के कुल 462 डाले गए मतों में 456 विधिमान्य एवं 06 अविधिमान्य मत है, विजयी प्रत्याशी कुमोद मिश्रा को 201 मत तथा मोहम्मद शकिब ईराकी को 192 मत मिले। वार्ड क्रमांक 15 के कुल 473 डाले गए मतों में 468 विधिमान्य एवं 05 अविधिमान्य मत है, संतोष शर्मा को 169 मत मिले।

इसे भी पढ़ें  वनाधिकार पट्टे को किसी भी स्थिति खरीदा या बेचा नहीं जा सकता: कलेक्टर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *