दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

बलरामपुर 23 मई 2021

 जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जानकारी दी है कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में स्कूल बंद है, किन्तु विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई जारी है। ग्रीष्मऋतु में भी बच्चों को सक्रिय रखने हेतु ग्रीष्मकालीन प्रायोजना आमाराइट कक्षावार दिया गया है। जिसे राज्य स्तर पर लागू किया जा रहा है। उक्त प्रायोजना कार्य 30 जून 2021 तक शिक्षकों के ऑनलाईन मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों द्वारा पूरा किया जाना है। इस प्रायोजना में कक्षा 1ली से 12वीं तक समस्त विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे। प्रत्येक विद्यार्थी प्रोजेक्ट फाईल तैयार कर स्कूल खुलने पर जमा करेंगे। शाला स्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा, जिससे ए, बी तथा सी श्रेणी प्रदान कर अगले सत्र के आंतरिक मूल्यांकन पर अंकसूची/प्रगति पत्रक में अंकित किया जायेगा। उक्त प्रायोजना कार्य की मॉनिटरिंग जिला, विकासखण्ड एवं संकुल स्तर पर वेबिनार के माध्यम से प्राचार्यों, प्रधान पाठकों, पी.एल.सी. सदस्यों एवं सीएसी से साप्ताहिक चर्चा कर प्रायोजना 30 जून 2021 तक पूरा करायेंगे।
समाचार क्रमांक 376/2021/

इसे भी पढ़ें  एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 15 जुलाई को

Source: http://dprcg.gov.in/