बलौदाबाजार, 25 मई 2021
कोविड संकट से निपटने के कार्य में सहयोग के लिए जिला पंचायत बलौदाबाजार भी आगे आया है। जिला पंचायत ने 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक जिला कलेक्टर श्री सुनील जैन को सौंपी। श्री जैन ने सहयोग के लिए सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ बचाव के नियमों का पालन से ही कोरोना से बचा जा सकता है। जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने बताया कि जिला पंचायत के सदस्यों ने एकजुट होकर इस कठिन समय मे मदद के लिए आगें आये है। उक्त राशि का उपयोग जिला मुख्यालय में स्थित 500 बिस्तर नवीन कोविड हॉस्पिटल के विस्तार में किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा,जिला सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी सहित जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती रेणुका यदु,श्रीमती भागमती ध्रुव,श्रीमती धनेश्वरी यादव,श्री कुशल वर्मा,श्री परमेश्वर यदु,सुश्री सुमित्रा धृतलहरे, सुश्री खुशबू बंजारे,श्री नवीन शर्मा,श्री गोरेलाल साहू,श्री ईश्वर सिंह सिदार, श्रीमती संत कुमारी बरिहा उपस्थित थे। गौरतलब है की जिला मुख्यालय में बना 500 बिस्तर नवीन कोविड हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर से 33 एचडीयू,एवं 36 आईसीयू से सुसज्जित है। जहां पर 24 घन्टे 13 डॉक्टरों सहित स्टॉफ नर्स एवं मेडिकल की टेक्निकल टीम उपस्थित है।चक्रधारी/61
Source: http://dprcg.gov.in/