रायपुर। रायपुर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिका निगम बिरगांव के वार्ड क्रमांक 3 दानवीर भामा शाह वार्ड से श्री शिव साहू विजयी घोषित किए गए है। यहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री शिव साहू को 362 मत मिला। उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर श्री बी बी पंचभाई ने विजय घोषित किया।
यहां भारतीय जनता पार्टी के श्री गौकरण साहू को 265, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के श्री रजत कुमार को 15 मत मिले ।एक मत नोटा को गया है । यहां 15 मत प्रक्षेपित घोषित किए गए है।
बीरगांव के वार्ड क्रमांक 3 का परिणाम घोषित
शिव साहू विजयी