मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 2.34 करोड़ के अत्याधुनिक फायर स्टेशन और एसडीआरएफ हब का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 2.34 करोड़ के अत्याधुनिक फायर स्टेशन और एसडीआरएफ हब का किया लोकार्पण

रायपुर, 21 जून 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में एक करोड़ 33 लाख 95 हजार रूपए की लागत से निर्मित आधुनिक फायर स्टेशन और एक करोड़ रूपए की लागत से निर्मित एसडीआरएफ हब (स्टोर एवं बैरक) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे। 

इस अत्याधुनिक फायर स्टेशन तथा एसडीआरएफ के निर्माण से बस्तर संभाग में आपदा संबंधी बचाव कार्यों को गति मिलने के साथ ही आपदा प्रबंधन क्षमता में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के दौरान भी रिकॉर्ड समय में निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। इस निर्माण कार्य के लिए समय-समय पर निदेशक तथा अतिरिक्त महानिदेशक नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ का मार्गदर्शन मिलता रहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री संतोष मार्बल की पूरी टीम को बधाई दी है। 

इसे भी पढ़ें  राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने किया विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण