रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में की गई अनुशंसा उपरांत श्री प्रमोद कुमार खेस, निरीक्षक को उप पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया है। श्री खेस की पदस्थापना संबंधी आदेश पृथक से जारी किये जायेंगे।
श्री पी के खेस उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत
