शशांक रजक
शशांक रजक

रायपुर। अयोध्यामें राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो पूरे देशको पता है। शनिवार, 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ नेफैसला सुनाया था। विवादित जमीन रामलला विराजमान पक्ष को दी गई और मस्जिद के लिएअलग से पांच एकड़ जमीन देने का निर्देश कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया है। इस फैसलेका स्वागत पूरे देष ने किया है वही राजधानी रायपुर के पंडित सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के युवा जो पार्षद पद के प्रबल दावेदार शषांकरजक के नेतृत्व में वार्डवासियों के साथ राम मंदिर के फैसले का स्वागत कर वार्डमें रामजी की पूजा अर्चना कर लोगों में मिठाई बांटकर खुषियां मनाई गई थी सुंदरवार्ड के युवाओं के साथ मंदिर निर्माण एवं सहयोग के लिए अयोध्या जाकर सहयोग करनेकी बात कहीं गई। साथ ही राम लला के भव्य मंदिर के निर्माण में पूरे भारत का सहयोगरहेगा।शशांक रजक नेबताया कि उनके हर शुभ कार्य की शुरूवात श्री राम जी के पूजा अर्चना से की जाती हैवहीं उनका शुरू से यह सपना रहा है कि राम मंदिर के निर्माण एवं अयोध्या जाकर सहयोगकरें। साथ ही वह बजरंग दल में भी कार्य किये है विष्व हिन्दु परिषद में जुडे़ हैसाथ ही जन सहयोग के लिए हमेशा से आगे रहे है रजक से चर्चा करने पर उन्हें पूछा गया कि आपके द्वारा राम लला के मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग की गई जिस पर उन्होंनेबताया कि हमारे द्वारा पूरे एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये का सहयोग रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए दिया जायेगा। और अयोध्या जाकर मंदिर निर्माण मेंसहयोग किया जायेगा। पूरे भारत के लिएऔर सभी धर्मो के लिए एकता का संदेश है। यह विवाद सुलझ गया और भारत की सर्वोच्चन्यायाल ने इस पर अपना फैसला दिया, जिसका पूरे देषने स्वागत किया। वहीं इस विवाद से जो अखण्डता धर्मो में बनी हुई थी वह समाप्त हुईहै और पूरे देष में एकता के साथ भाई चारे का संदेष स्थापति हुआ है।यह जानकारीमिडिया प्रभारी परमजीत नेताम ने प्रेस विज्ञिप्त जारी कर दी

इसे भी पढ़ें
संविधान दिवस और समरसता दिवस पर होगा खास आयोजन, मुख्य सचिव ने विभाग सचिवों के साथ बनाया योजना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *