अवैध खनन में लगे 10 वाहन को पुलिस ने किया जब्त
अवैध खनन में लगे 10 वाहन को पुलिस ने किया जब्त

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में इन दिनों गौण खनिज का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रोजाना कई ट्रक चूना पत्थर और रेत पार किए जा रहे हैं। वहीं शिकायत के बाद खनिज विभाग की नींद खुली और अलग-अलग इलाकों में स्पॉट पर जाकर कार्रवाई करते हुए 10 ट्रकों को जब्त किया है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने विभाग भरसक प्रयास कर रहा है।

दरअसल, जिले के काकड़ीघाट, कुम्हरावंड, जगदलपुर और छापर भानपुरी क्षेत्र में भरपूर मात्रा में खनिज संसाधन हैं। इन्हीं जगहों से सबसे ज्यादा गौण खनिज का अवैध कारोबार चलता है। वहीं जब खनिज विभाग को इसकी जानकारी मिली तो टीम बनाकर निरीक्षण पर भेजा गया। प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि, बड़ांजी में कमलू कश्यप द्वारा अवैध रुप से संचालित चूना पत्थर के खदान पर भी कार्रवाई की गई है। यहां से भी कई वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि, जिले में जितनी भी खदानें हैं उनमें अब निगरानी रखी जा रही है। साथ ही 25 अक्टूबर से वाहनों की जब्ती की करवाई लगातार जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *