aadhar card, आधार कार्ड : बिना इंटरनेट के भी मिलेगी कई सुविधाएं…
aadhar card, आधार कार्ड : बिना इंटरनेट के भी मिलेगी कई सुविधाएं…

आधार कार्ड भारत में एक अनिवार्य दस्तावेज बन गया है जसीके बिना आप कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम नहीं कर सकते हैं. इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां आपको मोबाइल से मिल जाती है.

लेकिन अभी भी देश में एक बड़ी आबादी उन लोगों की है, जो इंटरनेट यूज नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसमें आपको बिना इंटरनेट कई सुविधाएं मिलेंगी. आइए जानते हैं इन सुविधाओं और फीचर्स के बारे में.

UIDAI की नई सुविधा
UIDAI आम ग्राहकों के लिए लगातार सुविधाएं पेश करता रहता है. UIDAI ने आधार (Aadhaar) से जुड़ी हुई कुछ ऐसी सेवाएं शुरू की हैं जिन्हें आप SMS के जरिये हासिल कर सकते हैं.

इसके लिए आपको इंटरनेट के जरिए UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं है और न ही आधार ऐप का डाउनलोड करने की जरूरत है. इसके लिए आपको स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है. ये सेवाएं कोई भी एक साधारण से फीचर्स फोन से भी हासिल कर सकता है, जिसमें इंटरनेट की फैसिलिटी नहीं होती है.

मिलेंगी वर्चुअल आईडी सहित कई सुविधाएं
इस खास फीचर से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत आपको जो भी सुविधा या सेवा चाहिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS भेज कर लाभ ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आधार से जुड़ी सेवाएं सिर्फ एक SMS से पा सकते हैं.

Virtual ID ऐसे जेनरेट करें

  1. वर्चुअल ID जेनरेट करने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
  2. यहां GVID (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालें और इसको 1947 पर भेजें.
  3. अब आप अपना VID प्राप्त करने के लिए लिखें- RVID (SPACE)
  4. अब अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
  5. आप दो तरीकों से OTP पा सकते हैं. पहला आपके आधार नंबर से दूसरा आपके VID के जरिए.
  6. आधार से OTP के लिए लिखें- GETOTP (स्पेस) और आपके आधार के अंतिम चार अंक डालें.
  7. VID से OTP के लिए लिखे- GETOTP (स्पेस) और SMS में आपकी आधिकारिक वर्चुअल ID के अंतिम 6 डिजिट डालें.
    ऐसे करें आधार को लॉक और अनलॉक
    अब आप सिर्फ एक मैसेज (SMS) से अपने आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इससे कोई भी व्यक्ति आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. जब आप चाहें इसको लॉक कर सकते हैं और जब इस्तेमाल करना हो तो अनलॉक कर सकते हैं. अपने आधार को लॉक करने के लिए, आपके पास VID होना अनिवार्य है.
    SMS के जरिए ऐसे लॉक करें आधार
  8. पहले SMS में TEXT में जाकर ‘GETOTP’ (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
  9. दूसरा SMS OTP मिलने के तुरंत बाद भेजा जाना चाहिए. इसको LOCKUID (SPACE) आपके आधार के अंतिम 4 अंक (SPACE) 6 अंकों का OTP डालें
    SMS के जरिए ऐसे अन- लॉक करें आधार
  10. SMS बॉक्स में ‘GETOTP’ (SPACE) लिखें, फिर अपने VID के आखिरी के 6 अंक डालें.
  11. एक और SMS भेजें जिसमें UNLOCK (SPACE) लिखें और अपनी VID के आखिरी के 6 अंक (SPACE) 6 अंको का ओटीपी डालें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *