Weather, रहे तैयार…छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Weather, रहे तैयार…छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

सूरजपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन पर हेल्प ऑन व्हील्स अभियान अंतर्गत पहले ही दिन रात 10.00 बजे से सुबह 5.30 बजे तक कुल 58 कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान वितरण टीम द्वारा बिश्रामपुर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सूरजपुर बस स्टैंड एवं जिला अस्पताल सूरजपुर, भैयाथान चौक, कलुआ, देवनगर, अगस्तपुर आदि जगहों पर जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने रात्रि 11.30 बजे विश्रामपुर बस स्टैंड में जितेन्द्र साव बिश्रामपुर, श्यामजीत एवं 3 अन्य को कम्बल वितरण किया गया।

भैयाथान चौक गाड़ी लोडिंग वाले को कंबल वितरण –
शासकीय प्राथमिक शाला सूरजपुर भैयाथान चौक के बरामदे में बोरा बंदी और गाड़ी लोडिंग, अनलोडिंग करने वाले 7 ग्रामीण श्रमिक ठंडी में बिना गरम कपड़े के सो रहे थे जिन्हें अभियान “हेल्प ऑन व्हील्स“ के तहत गरम कपड़ा दिया गया।

एसडीएम ने बसोरपारा में किया कंबल वितरण –
भैयाथान श्री प्रकाश सिंह राजपूत ने एक कदम सहायता की ओर हेल्प ऑन व्हील्स के तहत बसोरपारा ग्राम केनापारा में 50 कम्बल एवं 25 बच्चों को जैकेट वितरण किया।

इसे भी पढ़ें  बाल श्रम निषेध सूचना का प्रदर्शन करना आवश्यक एवं खतरनाक उपजीविका में कार्य करना या कार्य पर रखना पूर्णतः प्रतिबंधित

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *