एक ही परिवार के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव
एक ही परिवार के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर । जिले में रविवार को 988 लोगों की कोरोना की जांच हुई। 57 आरटीपीसीआर जांच में दो मरीजों की पुष्टि की गई है। जबकि, 931 एंटीजन टेस्ट में एक भी संक्रमित नहीं मिले। दोनों संक्रमित एक ही परिवार के हैं। ऑफिसर कालोनी रेलवे में में रहने वाले 28 और 21 साल के युवकों ने CIMS में कोरोना जांच करवाई थी। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वालों की भी अब जांच होगी। जिले में पहले के मुकाबले कोरोना टेस्टिंग कम कर दी गई है। कोरोना की जांच कराने के लिए सर्दी-बुखार वाले मरीज भी रूचि नहीं ले रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी जांच कम कर दिया है। अफसरों का कहना है कि टेस्टिंग लगातार की जा रही है। लेकिन, मरीज कम मिल रहे हैं। त्योहारी सीजन के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की बात कही जा रही थी। मगर अभी वह स्थिति नहीं है।

राहत की बात है कि रविवार को अलग अलग सेंटरों में 931 लोगो ने एंटीजन टेस्ट करवाया। लेकिन एंटीजन टेस्ट में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। नए केस मिलने के बाद कुल रोगियों की संख्या 65 हजार 259 पर पहुंच गई है। दिनभर में तीन लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। 4 दिन पहले शहर के निजी अस्पताल में कोरोना से एक मरीज की मृत्यु हो गई। हॉस्पिटल में कोरबा के सराईपाली गांव के रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग को 16 नवंबर को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बुधवार को सुबह 9 बजे उन्होंने दम तोड़ा दिया था। 26 अक्टूबर को एक बुजुर्ग महिला की कोरोनो से मृत्यु हो गई थी। डीपूरापारा निवासी 73 वर्षीय महिला का इलाज अपोलो अस्पताल में 16 अक्टूबर से चल रहा था। इससे पहले 20 अक्टूबर को यदुनंदन नगर निवासी 84 साल के बुजुर्ग का निधन हुआ था।

अब तक कुल मृत्यु के आंकड़े 1555 पर पहुंच गए हैं। जिले में 287 सेंटरों पर कोविड का टीका लगाया गया। रविवार को दिनभर चले वैक्सीनेशन के बाद 10 हजार 762 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक रही। 8 हजार 341 ने दूसरी खुराक ली तो 2421 ने पहला डोज लगवाया। सबसे ज्यादा 18 प्लस वाले 6636 ने वैक्सीन लगवाई। 1804 ने पहला तो 4832 ने दूसरे डोज का इंजेक्शन लगवाया। 60 प्लस उम्र वाले 30 लोगों ने पहला और 142 ने दूसरा डोज लिया। 45 से 59 वर्ष वाले 587 ने पहला और 3247 ने दूसरा डोज लगवाया। 190 सेंटरों पर 9 हजार 499 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। 97 सेंटरों पर 1263 लोगों ने को-वैक्सीन का टीका लगवाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *