करोड़ों की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का एक और डायरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा
करोड़ों की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का एक और डायरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर सहित कई जिलों में अपने सैकड़ों जमाकर्ताओं को लुभावना प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले कंपनी (सीजी चिटफंड) के दूसरे डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह को भी पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार लोगों को चूना लगाने वालों को गिरफ्तार कर रही है। चिंटफंड कंपनी ने 712 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, जशपुर के पत्थलगांव क्षेत्र मे गुरूकृपा इन्फ्रा रियल्टी इंडिया लिमिटेड के नाम से ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी (सीजी चिटफंड) के खिलाफ पुलिस ने शिंकजा कड़ा कर दिया है। एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश का असर देखने को मिल रहा है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस मामले में जमाकर्ताओं की रकम को कंपनी से वापस दिलवाने के लिए उनकी संपत्ति की छानबीन का काम शुरू कर दिया है। जल्द कुर्क करने की तैयारी शुरू की जाएगी। चिटफंड कंपनी का दूसरा डायरेक्टर के पकड़े जाने के बाद अब सैकड़ों जमाकर्ताओं को भी अपनी रकम वापस मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। चिटफंड कंपनी से ठगी का शिकार लोगों का मानना है कि उनको रकम वापस मिल जाएगा। पत्थलगांव थाना पुलिस ने चिटफंड कंपनी का दूसरा डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं बिहार निवासी आरोपी विरेन्द्र सिंह को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ फिल्म नीति की अभिनेता आशुतोष राणा ने की तारीफ

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *