बैंक संबंधित समस्याओं का यहां होगा निराकरण
बैंक संबंधित समस्याओं का यहां होगा निराकरण

उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा कोरोना से मृत सात व्यक्तियों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की मान से 03 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
कांकेर तहसील अंतर्गत आदर्श नगर कांकेर के लीलाबाई खटवानी की कोरोना से मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित दिलीप खटवानी, खपरापारा भीरावाही निवासी नवीन साहू के आश्रित सुशीला साहू, कोदाभाट निवासी बुधियारिन बाई के निकटतम आश्रित पूरन सिंह उइके, साकेत नगर गोविंदपुर निवासी सियाराम नाग के आश्रित सीता नाग, शीतलापारा कांकेर निवासी पवन ठाकुर के निकटतम आश्रित श्रीमती ज्योति ठाकुर, संजय नगर निवासी अनिरूद्ध शुक्ला के निकटतम आश्रित संतोषी शुक्ला और कोण्डागांव जिला के केशकाल तहसील के ग्राम आदनबेड़ा निवासी कौशिल्या की कोरोना से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके आश्रित गोमती के लिए 50-50 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि संबंधित तहसीलदारों के द्वारा हितग्राही के बैंक खाता में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें  कोदो दरने का जाॅंता देखकर खुश हुए कलेक्टर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *