कार अनियंत्रित होकर उरला बोगदा से गिरी नीचे, 3 की मौत, 7 घायल
कार अनियंत्रित होकर उरला बोगदा से गिरी नीचे, 3 की मौत, 7 घायल

दुर्ग। अंजोरा बायपास रोड पर दमादपारा उरला के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बायपास रोड(बोगदा पुलिया) से टाटा सफारी कार के अनियंत्रित होकर सीधे नीचे गिरने से जहाँ ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हो गए। मृतकों में दुर्ग के 2 लोग शामिल है, जो बेलौदी एनीकेट की ओर मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए निकले थे। जिनकी अविनाश ताम्रकार 34 वर्ष पिता रामकिशोर ताम्रकार दुर्गा चौक के पास शंकर नगर और रोशनलाल सोनी 31 वर्ष पिता एकनाथ सोनी गौरा-गौरी चौक के पास रामनगर उरला वार्ड-57 निवासी के रूप में शिनाख्त की गई है। जबकि टाटा सफारी कार का ड्राइवर मृतक पुरेन्द्र साहू 23 वर्ष पिता हेमचंद साहू अश्वनी नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर का निवासी बताया गया है। घायलों में उज्जवल देवांगन पिता रामेश्वर देवांगन उम्र 21 साल, सौरभ सरोज पिता गजेन्द्र सरोज उम्र 23 साल, कृष्णा ताम्रकार पिता राजेश ताम्रकार उम्र 16 साल , धीरज देवांगन पिता रामेश्वर देवांगन उम्र 16 साल, सद्दाम अंसारी पिता सलीम अंसारी उम्र 28 साल ,भाव्य साहू पिता हितेश साहू उम्र 15 साल, अमित साहू पिता रामाधार साहू उम्र 23 साल के नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

सभी घायल अश्वनी नगर रायपुर के निवासी है। जिन्हें उपचारार्थ दुर्ग जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सभी घायलों की हालात अब खतरे से बाहर बताई गई है। बताया गया है कि टाटा सफारी एलएक्स कार सीजी-13 यूडी 9900 से ड्राइवर समेत 8 लोग डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर वापस रायपुर लौट रहे थे। तब करीब सुबह 7 बजे बायपास रोड में दामादपारा उरला (बोगदा पुलिया) के पास ड्राइवर को झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। यह कार मॉर्निंग वाक पर निकले अविनाश ताम्रकार व रोशनलाल ताम्रकार के ऊपर गिरी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ड्राइवर पूरेन्द्र साहू भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसे में कार सवार अन्य 7 लोग घटना स्थल पर इधर-उधर गिरने से चोटिल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अविनाश ताम्रकार, रोशनलाल सोनी व ड्राइवर पुरेन्द्र साहू ने दम तोड़ दिया। मृतक अविनाश व रोशनलाल दोस्त थे।

इसे भी पढ़ें
रायपुर : विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरूरी: श्री ताम्रध्वज साहू

रविवार को वे दोनो एक साथ मॉर्निंग वाक पर बेलौदी एनीकट पर जाते थे, लेकिन वे आज की अनहोनी की घटना से बेखबर थे और दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतक अविनाश विवाहित था। उसका एक छोटा बच्चा है। वह घर में बर्तन बनाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। जबकि रोशनलाल सोनी दुर्ग न्यायालय में सहायक ग्रेड-3 का कर्मचारी था। चार दिन पहले ही वह मुंगेली से स्थानांनतरण पर दुर्ग न्यायालय में ज्वाइनिंग की थी। वह अविवाहित था। बताया जाता है कि मॉर्निंग वाक पर सुबह से निकले दोनों के दोपहर 12 बजे तक घर वापस नहीं लौटने से परिजनों को चिंता हुई। फलस्वरूप अविनाश के जीजाजी धनेन्द्र ताम्रकार ने पतासाजी शुरू की। इस दौरान वे स्थानीय दुर्ग मरच्युरी पहुंचे, तो उन्हे अविनाश व रोशनलाल की मौत की खबर लगी। इस दर्दनाक हादसे से दामादपारा उरला में अफरातफरी मच गई थी। स्थानीय नागरिकों के अलावा खबर पर मोहननगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। वहीं इधर-उधर पड़े घायलों को उठाकर एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला अस्पताल भेजा गया। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

इसे भी पढ़ें
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ए.एम. हॉस्पिटल का किया लोकार्पण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *