कुपोषण से पंडों की मौत, भाजपा की टीम करेगी पीड़ित परिवारों से मुलाकात
कुपोषण से पंडों की मौत, भाजपा की टीम करेगी पीड़ित परिवारों से मुलाकात

रायपुर। बलरामपुर में पंडो जनजाति के 20 लोगों की कुपोषण से हुई मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम वहां जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करेगी । डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के 20 लोगों की मौत हुई है । अधिकारी कह रहे हैं कि कुपोषण से मौत हुई है । सरकार दावा करती है कि राज्य में कुपोषण की दर में कमी आई है, लेकिन हक़ीक़त सामने है। दरअसल, सरकार को इनकी चिंता नहीं है । बता दें कि कुपोषण से पंडों की मौत की खबर से शासन-प्रशासन में हलचल मची हुई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल कलेक्टर से बात करके रिपोर्ट तलब की है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *