स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल

मनेन्द्रगढ़, सोनहत और भरतपुर में भी इस सत्र से शुरू होगा स्कूल, आवेदन की तिथि 10 जून तक

कोरिया 29 मई 2021

 कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूलों में नये शिक्षण सत्र में विद्यार्थियों का प्रवेश, शिक्षकों की संविदा भर्ती, भवन व आवश्यक संसाधन की उपलब्धता हेतु आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री राठौर द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पर चर्चा की गई। 

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरिया जिले में विगत शैक्षणिक सत्र से महल पारा व चिरमिरी में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालित है। इस वर्ष 3 नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मनेन्द्रगढ़, सोनहत व भरतपुर में भी संचालित होंगे। प्रवेश हेतु आनलाईन एवं आॅफलाईन आवेदन 15 मई से 10 जून तक आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अधिक आवेदन होने की स्थिति में लाटरी के माध्यम से सीट आबंटन की कार्यवाही 11 जून से 14 जून तक की जायेगी। साथ ही एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही 15 जून से 20 जून तक संपन्न होगी। प्रवेश हेतु  http://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx       लिंक में ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

बैठक में कलेक्टर श्री राठौर द्वारा प्राचार्यों की नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति पर लिये जाने, अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय, गैर-शिक्षाकीय पदों पर संविदा नियुक्ति किये जाने पर चर्चा के तहत महलपारा बैकुण्ठपुर व चिरमिरी में वर्तमान में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति व संविदा नियुक्ति में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यव्यवहार प्रतिवेदन के आधार पर संविदा सेवा वृद्धि पर चर्चा व निर्णय तथा नवीन अंग्रेजी माध्यम माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़, सोनहत व भरतपुर में शिक्षकीय, गैर-शिक्षकीय पदों पर संविदा नियुक्ति किये जाने हेतु संयुक्त विज्ञापन प्रारूप का अवलोकन व अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त अधोसंरचना विकास व आवश्यक संसाधन पर चर्चा के तहत महलपारा, बैकृण्ठपुर में स्वीकृत निमार्ण कार्य अविलंब पूर्ण किये जाने, अतिरिक्त कक्षा हेतु कमरों की आवश्यकता, खेल मैदान व परिसर विकास आदि, नवीन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के रिनोवेशन हेतु लोक निर्माण विभाग से प्राप्त प्राक्कलन के आधार पर निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ किये जाने, महलपारा, बैकृण्ठपुर व चिरमिरी हेतु स्वीकृत राशि से आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, नवीन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में आवश्यक संसाधन यथा फर्नीचर, पुस्तकालय, प्रयोगशाला उपकरण, खेल सामग्री आदि, व अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में वृक्षारोपण सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश हेतु यहां करें संपर्क – 
प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बैकुण्ठपुर हेतु बीईओ, एबीईओ मो.नं.9301134647, प्राचार्य मो.नं. 9131051042, चिरमिरी हेतु बीईओ, एबीईओ मो.नं.7999790097,8959855965, प्राचार्य मो.नं. 9425583812, मनेन्द्रगढ़ हेतु बीईओ, एबीईओ मो.नं. 8349398114,8770379866, प्राचार्य मो.नं. 9827893027, सोनहत हेतु बीईओ, एबीईओ मो.नं. 6260758986, 9669813419, प्राचार्य मो.नं. 6265384087 तथा भरतपुर हेतु बीईओ, एबीईओ मो.नं. 7049549579, 9770096246, प्राचार्य मो.नं. 9617613511 पर संपर्क किये जा सकते हैं।

  समाचार क्रमांक 77 /फोटो 1 /2021/संगीता

Source: http://dprcg.gov.in/ 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *