corona, 88 प्रतिशत को पहला टीका
corona, 88 प्रतिशत को पहला टीका

बालोद। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 09 जनवरी 2022 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत टाउन हाॅल बालोद, पीएचसी सांकरा, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, घुमका, खुर्सीपार, रानीतराई, जुंगेरा, खेरथाडीह, अमलीडीह, पीएचसी करहीभदर, मुजगहन, करकाभाट, सांकरा क, जामगांव, हथौद, पीएचसी लाटाबोड़, अरौद, सिवनी, टेकापार, नेवारीकला, उमरादाह, पड़कीभाट, पाररास, खैरतराई, बोड़की, अंगारी, खपरी, बोरी, विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत पीएचसी आमाडुला, किशनपुरी, दिघवाड़ी, ठेमाबुजुर्ग, भर्रीटोला, सिंघोला, पचेड़ा, खल्लारी, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी बंगला, पीएचसी अरजपुरी, पीएचसी भंवरमरा, पीएचसी मंगचुवा, पीएचसी दुबचेरा, पीएचसी नाहंदा, पीएचसी संजारी, पीएचसी पिनकापार, पीएचसी सुरेगांव, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, पीएचसी कुरदी, पीएचसी सिरसिदा, पीएचसी खुरसुनी, पीएचसी रनचिरई, पीएचसी कलंगपुर, पीएचसी माहुद बी, पीएचसी बेलौदी, पीएचसी सांकरी, पीएचसी भरदाकला, पीएचसी गुरेदा, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम धानापुरी, कन्हारपुरी, कंवर, अरकार व चन्दनबिरही में टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *