WhatsApp Group

खाद्य मंत्री श्री भगत ने दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण
खाद्य मंत्री श्री भगत ने दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

रायपुर। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम में 21 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया। उन्होंने इस मौके पर छात्र सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत दुर्घटना में मृत बालक स्व. सागर तिर्की (प्राथमिक विद्यालय मझपारा सूर) की माता श्रीमती दुलारी को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।

खाद्य मंत्री श्री भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। हम किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वाजिब कीमत पर किसानों से धान की खरीदी कर रही है। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। धान खरीदी सुचारू रुप से जारी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 25 दिसम्बर को रहेंगे कोरबा प्रवास पर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *