चोरों ने तोड़ी दीवार, 2 लाख के सोने-चांदी की चोरी
चोरों ने तोड़ी दीवार, 2 लाख के सोने-चांदी की चोरी

रायपुर। राजधानी रायपुर की स्मार्ट पुलिस (Raipur Police) की कमजोर नब्ज अब चोरों ने पकड़ ली है । सभी को पता है कि पुलिस गश्त देर रात में करती है। यही कारण है कि चोरों ने चोरी करने का अपना समय बदल लिया है और रात 11 बजे ही चोरों ने एक लंबा हाथ मार लिया। यही कारण है कि रायपुर पुलिस (Raipur Police) की रात्रि गश्त (NIGHT PATROL) अब सवालों के गेरे में है। पूरा मामला डूमरतराई स्थित शुभ मंगलम ज्वेलरी (shubh mangalam jewellers) दुकान चोरी का है । यहां चोरों ने करीब 2 लाख के सोने-चांदी का जेवरात पर अपना हाथ साफ किया, लेकिन अच्छी बात ये है कि लॉकर में रखे करीब 40 लाख रुपए के गहने बच गए।

चोरों ने दुकान के साइड की दीवार में सुराख बनाकर अंदर दाखिल हुए और बड़े ही फुर्सत से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज (FIR) कर लिया है। उस इलाके के लोगों के मुताबिक संभवतः चोर गिरोह को बहुत अच्छे से जानकारी थी कि पुलिस की वाहन यहां नहीं आने वाली है (जहां दुकान है वहा)। इसलिए चोरो ने बड़े ही फुर्सत से ड्रिल मशीन के लिए पावर सप्लाई ढुंढी और दीवार को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, हालांकि रायपुर की स्मार्ट पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाले गिरोह की जल्द गिरफ्तारी के लिए कुछ सुराग मिले है, जिससे उम्मीद है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *