छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ की तुलना नक्सलियों से की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ की तुलना नक्सलियों से की

रायपुर । कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर रायपुर में एक विवादित बयान दे दिया है। कवर्धा में तनाव मामले के सवाल का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ की तुलना नक्सलियों से कर दी है। रायपुर हेलीपैड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों से आरएसएस की तुलना कर दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आँध्रप्रदेश में है और आंध्रप्रदेश से ही इनका मूमेंट संचालित होता है, वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो चलता है, नागपुर से चलता है।

उन्होंने कवर्धा की घटना के बारे में कहा-‘हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेने वाले हैं, ये संघ के लोग छोटी घटना को बड़ा बनाना चाहते हैं।’ उन्होंने राज्यपाल के कवर्धा मामले पर लिखे पत्र पर जवाब देते हुए कहा-‘छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आँध्रप्रदेश में है,और आंध्रप्रदेश से ही इनका मूमेंट संचालित होता है, वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो चलता है, नागपुर से चलता है।’ इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि संघ के लोग छोटी घटना को बड़ा बना कर सांप्रदायिक रूप देने में लगे हुए हैं। आगे उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जैसे नक्सलियों का मूवमेंट अन्य राज्यों से संचालित होता है, ठीक उसी तरह से संघ भी काम करता है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संघ पर दिए इस बयान से प्रदेश की राजनीति तेज हो सकती है।

इसे भी पढ़ें  SSP डॉ संतोष सिंह ने की विजयदशमी पर शस्त्र पूजा: रावण दहन और शमी पूजन का महत्व

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *