नक्सली मुठभेड़: SOG ने 2 महिला सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया
नक्सली मुठभेड़: SOG ने 2 महिला सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया

जगदलपुर । छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला व एक पुरुष है। SOG ने सभी के शव भी बरामद कर लिए हैं। मारे गए तीनों नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। इस मुठभेड़ में 1 जवान को भी गोली लगी है। जिसे हेलिकॉप्टर की मदद से विशाखापट्नम रेफर किया जाएगा। इधर, जवानों ने घटनास्थल से एक इंसास और एक SLR रायफल भी बरामद किया है। फोर्स अब भी घटना स्थल में मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा की मलकानगिरी पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर तुलसी पहाड़ी इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह फोर्स को रवाना किया गया था। बताया जा रहा है कि फोर्स चारों तरफ से तुलसी पहाड़ी इलाके में घुसी। जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायर कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में फोर्स ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। इधर, बैकअप पार्टी भी घटनास्थल पहुंच चुकी है। फिलहाल मुठभेड़ बंद है, लेकिन घटनास्थल की सर्चिंग जारी है। जवान जब लौटेंगे तो और जानकारी मिल सकेगी।

इसे भी पढ़ें
जगदलपुर: आर्ट ऑफ लिविंग तथा बैंकिंग संस्थानों ने कलेक्टर श्री बंसल को दान किया ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, पीपीई किट और मास्क

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *