धमतरी। राज्य शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदाय कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। जिला खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित जिला कार्यालय अथवा संचालनालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त तय की गई है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को अलग-अलग वर्षों के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रों का प्रारूप विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
खेल अधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, प्रशिक्षक, निर्णायकों को प्रदाय किए जाते हैं। राज्य खेल अलंकरण के तहत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाडिय़ों को शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा, जिनके द्वारा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अथवा राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया गया हो या अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया गया हो। इसी तरह जूनियर वर्ग के उन खिलाडिय़ों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा, जिन्होंने जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्यिनशिप में कोई पदक प्राप्त किया हो। ऐसे महिला एवं पुरूष खिलाड़ी जिन्होंने गत पांच वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व किया हो, उन्हें पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है। प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा।
इसी तरह खेल से जुड़े 55 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या संबंधित ने खेल के क्षेत्र में ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा की हो, जिसके आधार पर उन्हें सम्मानित करने विचार किया जाए, उन्हें शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। बताया गया है कि सीनियर एवं जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाती है। यह भी बताया गया कि पुरस्कार नियमों के तहत पात्रता रखने वाले आवेदकों को पुरस्कार के लिए प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।
शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार के लिए तीन लाख रूपए, शहीद कौशल यादव पुरस्कार और वीर हनुमान सिंह पुरस्कार हेतु डेढ़-डेढ़ लाख रूपए, शहीद विनोद चौबे सम्मान एवं पंकज विक्रम सम्मान हेतु 25-25 हजार रूपए बतौर पुरस्कार प्रदाय किए जाएंगे। इसी तरह सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दलीय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदाय की जाएगी। इसके तहत ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या चार है, उन्हें सीनियर वर्ग में दो लाख रूपए और जूनियर वर्ग में एक लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह ऐसे दलीय खेल जिसमें सदस्यों की संख्या चार से अधिक है, उन्हें सीनियर वर्ग में पांच लाख रूपए और जूनियर वर्ग में तीन लाख रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण प्रदाय किया जाता है। इसके तहत वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में जिन खिलाडिय़ों ने सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है, वे जिला कार्यालय एवं अपने खेल संघों से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं। इसी तरह जिन खिलाडिय़ों ने गत वर्ष अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो अथवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो वे खेलवृत्ति (डाईट मनी) के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी नहीं होना चाहिए। खेल संघों से प्रोत्साहन के लिए उनके द्वारा वर्ष 2019 एवं 2020 में (01 अप्रैल से 31 मार्च दो वर्ष के लिए) अर्जित की गई उपलब्धि के लिए प्रेरणा निधि के आवेदन जिला कार्यालय अथवा संचालनालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकेंगे।
पुरस्कार, नगद राशि, खेलवृत्ति, प्रेरणा निधि हेतु आवेदन फॉर्म संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सभी कार्यालय एवं राज्य खेल संघों से प्राप्त किए जा सकते हैं। शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार के आवेदन संघों के माध्यम से नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत राज्य खेल संघों की अनुशंसा सहित प्राप्त किए जाएंगे। खेल संघ पृथक-पृथक वर्षवार दो पुरस्कार (एक महिला, एक पुरूष खिलाड़ी) के लिए वरीयता के आधार पर दो-दो खिलाडिय़ों के नाम की अनुशंसा कर सकेंगे। पुरस्कार नियम में प्रावधानों के अनुरूप जिन खिलाडिय़ों की मान्यता प्राप्त संघ द्वारा पुरस्कार के लिए अनुशंसा नहीं की गई है और तुलनात्मक रूप से उनकी उपलब्धि अधिक है। ऐसे खिलाड़ी इस संबंध में विवरण प्रस्तुत कर, निर्धारित प्रारूप में अपना व्यक्तिगत विवरण लेख करते हुए 07 अगस्त तक कार्यालयीन समय में संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, जीई रोड रायपुर अथवा खेल विभाग के जिला कार्यालय में अपना आवेदन सीधे जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना का किया औचक निरीक्षण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *