जगमहंत-भैसमुड़ी सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराया गया: कार्यपालन अभियंता
जगमहंत-भैसमुड़ी सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराया गया: कार्यपालन अभियंता

जांजगीर-चांपा। जगमहंत से भैसमुड़ी सड़क कार्य में भ्रष्टाचार की हद – पहली बारिश में ही उखड़ते जा रही एमएमजीएसवाय की कई सड़कें के संबंध प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ सड़क ग्रामीण विकास अभिकरण जांजगीर द्वारा उक्त सड़क का निरीक्षण किया गया।उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना जांजगीर में स्वीकृत सड़क जगमहंत से भैसमुड़ी कार्य का सीमेंट कांक्रीट व बीटी कार्य मार्च 2021 में पूर्ण कराया गया है जिसको विभागीय अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक सतत् निरीक्षण एवं परीक्षण सहित गुणवत्तायुक्त कार्य कराया गया है। राज्य गुणवत्ता निरीक्षक (फैड) द्वारा भी निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया है जिसमें सड़क का सभी परीक्षण सही पाया गया है। सड़क पर कही भी पानी का जमाव नही हो रहा है।

सड़क का सरफेस सही है। सड़क में लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। निर्मित सड़क को अनुबंध के अनुसार ठेकेदार द्वारा तीन वर्ष तक मेन्टेनेन्स कराया जाना है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित अन्य सड़के भी गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उनके द्वारा गत 27.09.2021 को स्थल का निरीक्षण कर विडियोग्राफी लिया गया है जिसमें किसी प्रकार की सड़क में कमी नही पाई गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *