जनसंख्या एवं बसाहट के आधार पर होगा युक्तियुक्तकरण
जनसंख्या एवं बसाहट के आधार पर होगा युक्तियुक्तकरण

अम्बिकापुर /विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रां का युक्तियुक्तकरण हेतु बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनीधियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्युनतम दूरी एवं अधिकतम मतदाता संख्या आदि मापदंडो के अनुरूप मतदान केन्द्रो को स्थापित करने तथा अनुभाग एवं मतदान केन्द्रो के युक्तियुक्तकरण के लिए जनसंख्या एवं बसाहट के आधार पर अनुभागो का नए सिरे से सीमांकन एवं नामकरण करने पर चर्चा की गईबैठक में बताया गया कि मतदाताओं की संख्या 1500 सौ से अधिक होने पर जहॉ तक सम्भव हो उसी परिसर में अनुभाग व मतदाताओं के स्थानांतरित कर समायोजित किया जाएगा

लेकिन यदि उसी परिसर में व्यवस्था ना हो तो नया मतदान केंद्र बनाए जाऐंगें। मतदान केंद्र दो किलोमीटर से अधिक दूरी नही होगी। शहरी क्षेत्रों में आवासी जनसंख्या एवं क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए आवासीय परिसरों को एक इकाई या अनुभाग मानकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पार्षद श्री आलोक दुबे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संतनदेवी जांगड़े, श्री रामदास, श्री शिव जी गिरी, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री दिनेश गुप्ता सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *