corona1, कोरोना के नए वेरिएंट से सहमा हुआ है WHO
corona1, कोरोना के नए वेरिएंट से सहमा हुआ है WHO

कोरबा । वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरबा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में 903 कोविड संक्रमित मरीज ठीक होने के पश्चात होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 12 जनवरी को सर्वाधिक 626 मरीज और 13 जनवरी को 277 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के बाद होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में एक जनवरी से 13 जनवरी तक संक्रमित मरीजों का रिकव्हरी रेट 65 प्रतिशत रहा है। सबसे अधिक रिकव्हरी रेट विकासखंड करतला का है। करतला का रिकव्हरी रेट 93 प्रतिशत है। पिछले दो दिनों में कोरबा नगर निगम क्षेत्र से 708 मरीज, कटघोरा क्षेत्र से 58 मरीज, करतला से 55 मरीज, कोरबा ग्रामीण से 41 मरीज, पाली से 39 मरीज और पोंड़ीउपरोड़ा क्षेत्र से दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार होम आइसोलेटेड किये गये कोविड मरीजों को आवश्यक दवाइयों के किट दिए जा रहे हैं। दवाईयों के साथ मरीजों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर जैस जरूरी उपकरण भी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराये जा रहे हैं। होम आइसोलेटेड मरीजों को एक जनवरी से 13 जनवरी तक एक हजार 367 दवाईयों के कीट दिए जा चुके हैं। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक एक हजार तीन, कोरबा ग्रामीण में 81, करतला में 58, कटघोरा में 156, पाली में 56 एवं पोंड़ी उपरोड़ा में 12 दवाईयों के किट वितरित किये जा चुके हैं। होम आइसोलेटेड मरीजों की निगरानी के लिए होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार के स्वास्थ्यगत समस्या आने पर कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है। होम आइसोलेटेड मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में कर्मचारी 24 घंटे मौजूद हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *