Weather, रहे तैयार…छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Weather, रहे तैयार…छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

सूरजपुर। जिले में ठंड दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने नगरी क्षेत्र में राहगीरों को ठंड से राहत देने जिले के सभी सीएमओ को अलाव की व्यवस्था करने निर्देश दिए थे।

नगर पालिका ने ठंड से बचाव के लिए नगर के कई चिन्हित जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है रात में राहगीरों, मरीजों सहित अन्य तमाम लोगों को को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था कराई गई है। शहरी क्षेत्र के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान गिरने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। यही वजह है कि अब ठंड से बचने के लिये लोग आसपास जलाये जाने वाले अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड के मद्देनजर नगर पालिका परिषद् द्वारा नया बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

इस समय प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. रात की ओस और सुबह के कोहरे व दिनभर शीतलहर का प्रकोप जारी है. सबसे ज्यादा दिक्कतें रात में राहगीरों और मरीजों को रही हैं. इसके अलावा बस स्टेशन में भी यात्रियों को काफी दिक्कतें होती है जिसको ध्यान में रखते हुए नपा ने अलाव का व्यवस्था की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *