dhan kharidi, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी एक दिसम्बर से
dhan kharidi, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी एक दिसम्बर से

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज धान खरीदी से जुड़े खाद्य विभाग, विपणन विभाग, सहकारिता विभाग, जिला सहकारिता केन्द्रीय बैंक, राईस मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि किसानों को धान विक्रय करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिले में रकबे की समस्या नहीं है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी कोई शिकायत आने पर किसान की समस्या का त्वरित निराकरण करें। राईस मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स से कहा कि धान के उठाव का कार्य तेजी से होना चाहिए। किसी भी समिति में जाम की स्थिति नहीं होना चाहिए। अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को अधिक से अधिक गाड़ी लगाकर धान का उठाव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अभी तक धान के उठाव की स्थिति के संबंध में संतोष व्यक्त किया। समिति के प्रबंधकों को हमालों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने डीएमओ से कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर तुरंत उसका समाधान करें। राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मिलर्स ने अनुबंध नहीं कराया है वे दो दिवस में अनुमति अनुबंध पूर्ण कराकर धान उठाव का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने समयावधि में कार्य नहीं करने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को निर्देश दिए। जिले में बारदाने भी पर्याप्त मात्रा में है। खाद्य निरीक्षक धान की गुणवत्ता का परीक्षण करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को किसानों को किए जा रहे धान भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि कोई समस्या नहीं है।

गौरतलब है कि जिले में अब तक 77697 किसानों से रिकार्ड तोड़ 2999000 क्ंिवटल टन धान की खरीदी की गई है। अब तक जिला विपणन अधिकारी 330000 क्ंिवटल धान उठाव हेतु टीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध परिवहनकर्ताओं द्वारा 188000 क्ंिवटल धान का उठाव किया जा चुका है। शेष धान के त्वरित उठाव हेतु परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया ताकि समितियों में आगामी सोमवार से सुचारू रूप से धान की खरीदी की जा सके। जिसमेें राईस मिलर्स द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों से 23134 मिट्रिक टन धान का उठाव कस्टम मिलिंग के लिए एवं परिवहनकर्ता द्वारा 18854 मिट्रिक टन धान संग्रहण केन्द्रों में भंडारण के लिए उठाव किया जा चुका है। कलेक्टर इस वर्ष धान खरीदी की शुरूआत से धान के परिवहन एवं कस्टम मिलिंग पर जोर दिया गया। जिसके कारण अब तक कस्टम मिलिंग के तहत 346000 क्ंिवटल धान का डीओ तथा परिवहनकर्ता हेतु 406730 क्ंिवटल धान का उठाव टीओ जारी किया गया है, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 81 मिलर्स पंजीकृत है। जिनके माध्यम से समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग कार्य किया जाना है। वर्तमान में जिले के सभी राईस मिलर्स को भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने के लिए कस्टम मिलिंग कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएमओ श्री गजेन्द्र राठौर, उप पंजीयक सहकारिता श्री डीआर टंडन, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *