मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष शिविर
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष शिविर

महासमुंद। महामसुंद जिले में उप निर्वाचन-2021 के तहत नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 09 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड उप निर्वाचन के परिणाम घोषित हो गए है।

प्रत्याशी शीत गुप्ता विजयी हुए। उन्हें 205 मत मिले। वही निकटतम प्रत्याशी श्रीमती यास्मिन बेगम को 61 मतदाताओं ने अपना वोट दिया। प्रत्याशी श्री गजानंद साव गज्जू को 42 वोट मिले। मतदान में 312 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उप निर्वाचन-2021 के तहत नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 09 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड उप निर्वाचन के लिए आज गुरूवार 23 दिसम्बर को सुबह 9ः00 बजे से स्वामी आत्मानंद मिडिल स्कूल बसना में मतगणना प्रारंभ हुई।

मतगणना स्थल में प्रेक्षक श्री चंद्रकांत कौशिक, रिटर्निग ऑफिसर श्री आर.पी. बघेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अशोक सलामे, सेक्टर अधिकारी श्री चंद्रहास नाग, अभ्यर्थियों, उनके गणना सहायकों कीे उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। मतगणना केन्द्र में एक कक्ष और एक ही टेबल पर मतगणना की गई। रिटर्निंग ऑफिसर श्री आर.पी. बघेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 09 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में कुल 376 मतदाता थे। विधिमान्य मतों की कुल संख्या 308 अविधिमान्य मतों की कुल सख्या 4 जिसमें से 2 मत खारीज हुआ एवं दो मत नोटा को मिला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *