नशे में धुत 2 बाइक से लौट रहे थे 5 युवक, रेलिंग से टकरा कर नहर में गिरे, 2 गंभीर
नशे में धुत 2 बाइक से लौट रहे थे 5 युवक, रेलिंग से टकरा कर नहर में गिरे, 2 गंभीर

जांजगीर । छत्तीसगढ़ के जांजगीर में सोमवार शाम तेज रफ्तार बाइक पुल से टकराने से 5 युवक नहर में गिर कर घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों युवकों को बिलासपुर रेफर किया गया है। जबकि तीन युवक पामगढ़ सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। पांचों युवक दो बाइक पर पिकनिक मनाने के बाद लौट रहे थे और बुरी तरह नशे में धुत थे। हादसा पामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, खरगहनी निवासी मुकेश केवट (25) और भईगांव निवासी रवि केवट (26) अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक से पिकनिक मनाने के लिए ग्राम कोसला भाठा के पास गए थे। वहां से सभी नशे में धुत होकर दो बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे कुछ दूर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर पर बने पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों युवक उछल कर नहर में जा गिरे। स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और युवकों को बाहर निकाला गया। सभी युवकों को एंबुलेंस से पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर मुकेश और रवि की हालत गंभीर देख उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके युवकों के सिर पर चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *