विधायक चंदन कश्यप ने गोड़वाना भवन का किया लोकार्पण
विधायक चंदन कश्यप ने गोड़वाना भवन का किया लोकार्पण

नारायणपुर ।  हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज नारायणपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 नयापारा में 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित गोड़वाना भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में षासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। कोरोना काल के कारण विकास कार्यों में थोड़ी बाधा जरूर आयी है, लेकिन प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच के कारण प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आयी है। प्रदेश में विकास पूरी गति से किया जा रहा है।

इसके पहले विधायक श्री चंदन कश्यप ने सर्किट हाउस में 3 हितग्राहियों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किये। इसके अलावा उन्होंने गोड़वाना भवन के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण एवं अन्य सामग्रियों हेतु डेढ लाख रूपये प्रदान करने की घोशणा की। इसके साथ ही उन्होंने बेहतर ईलाज हेतु एक हितग्राही को एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया।  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी,  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे के अलावा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं वार्ड पार्शद और वार्डवासी उपस्थित थे।