पार्षद का कारनामा, फर्जी इकरारनामा के जरिए जमीन हड़पने का प्रयास
पार्षद का कारनामा, फर्जी इकरारनामा के जरिए जमीन हड़पने का प्रयास

पथरिया। पथरिया चोरभट्ठी में किसान की जमीन को हड़पने के लिए निर्दलीय पार्षद ने फर्जी इकरारनामा तैयार कर न्यायालय में पेश भी कर दिया । इसकी शिकायत पर पुलिस ने निर्दलीय पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है । फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है । बिलासपुर के सिविल लाइन मगरपारा में रहने वाले देवेन्द्र यादव ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सरगांव पथरिया में रोड पर चोरभट्ठी में उनकी पैतृक जमीन है । जिसका पहन 48, खसरा नम्बर 415/1 49 डिसमिस लगभग कीमत 80 लाख के आसपास इसे हड़पने के लिए वार्ड 7 के निर्दलीय पार्षद मनोज पाण्डेय ने फर्जी हस्ताक्षर कर इकरारनामा तैयार कर लिया । इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया जा रहा था । इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पथरिया थाने में शिकायत की ।

जांच के बाद थाने में आरोपी पार्षद के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है । इधर जुर्म दर्ज होने के बाद निर्दलीय पार्षद फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है । आरोपी पार्षद मनोज पाण्डेय के खिलाफ पथरिया थाने में कई और मामले दर्ज हैं । पूर्व में पार्षद ने पथरिया के तालाब में अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था. इसके अलावा बिजली आफिस के इंजीनियर से मारपीट करने और नगर पंचायत के इंजीनियर से मारपीट करने के आरोप में एससी-एसटी एक्ट में जेल जा चुका है. नगर पंचायत में फर्जी टीडीआर मामले में भी उसकी संलिप्तता सामने आई, इसके अलावा नगर पंचायत की जमीन में भी अवैध कब्जा कर रखा है । पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि आरोपी मनोज पांडेय ने फर्जी तरीके से प्रार्थी देवेन्द्र यादव की जमीन को अपने नाम खरीदने का फर्जी इकरारनामा बना दैनिक समाचार के माध्यम से इस्तेहार छपवाया था । इस पर मनोज पाण्डेय के विरुद्ध 420 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है । आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

इसे भी पढ़ें
लेखक छबिराम पटेल की पुस्तक ज्ञान मंजरी का गृह मंत्री ने किया विमोचन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *