प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन में निजी विद्यालय के संचालक व शिक्षक
प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन में निजी विद्यालय के संचालक व शिक्षक

कुरुद। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कुरुद के विभिन्न निजी स्कूल के संचालको व शिक्षको की टीम ने क़ई समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोगो के साथ शामिल होकर धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दिखाई।
विदित है कि अशासकीय विद्यालयों को आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि प्रदान करने, सभी स्कूल बसों का रोड़ टैक्स माफ करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर यह धरना प्रदर्शन हुआ जिसमे प्रदेश भर के सभी निजी स्कूल के संचालक व शिक्षक गण स्कूल बन्द कर इस प्रदर्शन में शरीक हुए।सभी ने पूरी एकजुटता और संकल्प शक्ति के साथ अंतिम तक धरना स्थल पर डटे रहे ततपश्चात रैली में भी शामिल हुए।

कुरुद से ब्लॉक निजी विद्यालय संचालक संघ अध्यक्ष गोविंद मगर , सचिव मनोज चन्द्राकर सहित पदाधिकारियों के साथ-साथ संस्था के शिक्षको ने भी इसमे पूरी सहभागिता दिखाई। जिसकी प्रदेश निजी विद्यालय संचालक संघ अध्यक्ष राजीव गुप्ता व निजी सञ्चालक संघ जिला धमतरी अध्यक्ष सुबोध राठी ने तारीफ की। शिक्षको की ओर से आरके खरे, मुकेश कश्यप, वेदप्रकाश कंवर, कमल साहू, विजय साहू, हेमन्त साहू, अनीष साहू, नवीन यादव, पोषण साहू, शीलनिधि साहू, चैतन्य साहू, तीरथ दीवान सहित विभिन्न निजी स्कूलों से बड़ी सँख्या में संचालक गण व शिक्षक स्टाफ सम्मिलित हुए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *